शुक्रवार को शिवपुरी आए सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर शिवराज सरकार और मोदी सरकार सहारा का भुगतान नहीं कराएगी तो मप्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। ज्ञापन देते हुए प्रियांशु शर्मा गोविंद सेन राकेश सेन संजय तोमर संतोष सहित अन्य निवेशकों ने कहा कि शिवपुरी में दो fir 0371, 693 शिवपुरी कोतवाली में सहारा इंडिया के खिलाफ धोखाधड़ी के खिलाफ की गईं थी जिसमे कोतवाली पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है इस संबंध में कई बार एसपी शिवपुरी को कार्यबाही के लिये ज्ञापन सौंपा गया है 15 दिसंबर को भोपाल में गृहमंत्री को भी नीरज शर्मा और मप्र में प्रतिनिधि मंडल ने मप्र में fir पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था शिवपुरी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है शिवपुरी के सहारा पीड़ित निवेशको की 10000 हजार निवेशको की लिस्ट हम एसपी ऑफिस में और कोतवाली पुलिस को सौप चुके हैं इसके उलट दिल्ली हाईकोर्ट के भुगतान करने के आदेश के बाद भी सहारा सोसायटीयो का भुगतान नहीं कर रही हैं अगर शिवराज सरकार और मोदी सरकार सहारा का भुगतान नहीं कराएगी तो मप्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे ! देश में सहारा से पीड़ित 13 करोड़ निवेशकों और उनका परिवार चुनावो में विरोध दर्ज करेगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें