
धमाका बड़ी खबर: बजरंगियों ने किया प्रदर्शन, पठान फिल्म के शाहरुख और दीपिका पादुकोण को पैरों से कुचलकर किया पोस्टर आग के हवाले Poster of Pathan movie starring Shah Rukh and Deepika Padukone set ablaze
शिवपुरी। नगर के माधव चौक पर बजरंग दल ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के चलते पठान फिल्म को बैन करने जमकर प्रदर्शन किया। बजरंगी नेता विनोद पुरी, नरेश ओझा, उपेंद्र यादव, संजय शर्मा, मुकेश वसिष्ठ आदि की अगुआई मेंबजरंगियों ने पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोणको लात, पैरों से कुचलकर पोस्टर आग के हवाले कर दिया। जबकि फिल्म को आपत्ति जनक बताते हुए उसे बैन किए जाने का ज्ञापन राज्यपाल के नाम टी आई अमित भदौरिया को दिया। इस दौरान फिल्म बैन करो के नारे गूंजते रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें