Responsive Ad Slot

Latest

latest

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनने से रोकने विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। नगर में सकल दिगम्बर जैन समाज नरवर द्वारा आज शास्वत श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में मौन रैली निकाल कर  श्रीमती द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रपति एवं श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम तहसीलदार नरवर को ज्ञापन दिया।सुरेन्द्र जैन बंटी ने बताया कि 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर जी 'पारसनाथ पर्वतराज', गिरिडिह (झारखंड) की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतु 'सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन' के समर्थन में  निम्न मांगो हेतु सकल जैन समाज नरवर द्वारा ज्ञापन: दिया गया।1. 'पारसनाथ पर्वतराज' को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन / धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाएँ!
2. 'पारसनाथ पर्वतराज' को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण्य का 'एक भाग' और तीर्थ 'माना जाता है' लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 2795 (ई) दिनांक 02अगस्त 2019 को अविलंब रद्द किया जाए!
3. 'पारसनाथ पर्वतराज' और मधुबन को माँस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र "जैन तीर्थस्थल" घोषित किया जाए!
4. पर्वतराज की वन्दना मार्ग को अतिक्रमण, वाहन संचालन व अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण,सामान जांच हेतु CRPF व स्कैनर, CCTV कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाये जाए!
5. पर्वतराज से पेड़ो का अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाना प्रतिबंधित हो! 
हमारा सरकार से आग्रह है कि 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली होने के कारण श्री सम्मेद शिखर जी का कण-कण प्रतिएक जैन के लिए पूजनीय वंदनीय है!
आशा है कि आप संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश जारी कर अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ न्याय करेंगे! सकल जैन समाज नरवर,  जैन मिलन शाखा नरवर, जैन मिलन महिला जैनोदय नरवर के शाखा अध्य्क्ष एवम शाखा मंत्री की ओर से ज्ञापन दिया गया। 






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129