शिवपुरी। पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए....अरे बुरा न मानिए ये तो किसी फिल्म के गाना हैं जी। वैसे साल 2023 आने वाला हैं, लोग 2022 को विदाई देने की तैयारी में हैं और नए साल का अभिनंदन करने बेताब हैं। अलग अलग अंदाज में लोग जश्न मनाएंगे। होटल, ढाबे, फार्म हाउस पर पार्टी की तैयारी शुरू हो गई हैं। ऐसे में चाट, व्यंजन या अन्य तरह के पकवान आकर्षण होंगे लेकिन जिन्हे मदिरा के साथ ये सब भाता हैं वे मानने वाले नहीं हैं और हर हाल में मदिरा ढूंढेंगे। लेकिन ऐसे शौकीनों को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी मप्र ने आगाह किया हैं। जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने चेताया हैं कि जो भी लोग थर्टी फस्ट, न्यू ईयर की पार्टी में होटल, रेस्टोरेंट या घरों में शराब का सेवन करना चाहते हैं या इन जगहों पर शराब सप्लाई की जाए तो ऑनलाइन लाइसेंस जरूर ले लीजिए। अगर बिना लाइसेंस शराब सप्लाई मिली तो खैर नहीं होगी। छापामारी के लिए कई टीम जिले में सक्रिय की जा रही हैं।ये निकला फरमान
कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी मप्र
शिवपुरी जिले में नववर्ष दिनांक 31.12.2022 को पूरी रात होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों, घरों आदि स्थलों पर आयोजित पार्टियों में शराब परोसना/सेवन न करने बावत्।
नववर्ष के उपलक्ष्य में शिवपुरी जिलें में दिनांक 31.12.2022 को पूरी रात होटल, रेस्टोरेंट, घरों आदि स्थलों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें बिना लायसेंस लिये मदिरा परोसी या सेवन किया जाने की संभावना है। जिले के समस्त नागरिको एवं होटल, रेस्टोरेंट ढाबों के संचालकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31.12.2022 को अथवा अन्य किसी भी दिन यदि आपके निजी स्थल, होटल, रेस्टोरेंट ढाबों आदि स्थलों पर पार्टी (मदिरा परोसी या सेवन किया जायेगा ) का आयोजन किया जाता है, तो आप कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी में संपर्क कर विधिवत ऑनलाइन आवेदन से ऑकेशनल लायसेंस अनिवार्यतः प्राप्त करें। लायसेंस प्राप्त किये बिना इस प्रकार की पार्टियों का संचालन ज्ञात होने पर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी।
अतः असुविधा से बचने हेतु कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी में संपर्क कर विधिवत लायसेंस प्राप्त किया जाये।
जिला आबकारी अधिकारी जिला शिवपुरी मप्र

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें