शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के अंतर्गत 1 दिसंबर 2022 से एड्स जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा था इस अवसर पर महाविद्यालय में एचआईवी एड्स के विषय में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डिस्ट्रिक्ट एचआईवी एड्स नोडल ऑफीसर डॉ आशीष व्यास थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव जी भी उपस्थित रहे। डॉ व्यास ने बच्चों को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियों से स्वयंसेवकों को परिचित कराया एड्स किस प्रकार फैलता है उसकी संपूर्ण जानकारी डॉ व्यास द्वारा दी गई तथा एचआईवी वायरस के साथ अन्य बीमारी किस प्रकार फैलती है एवं मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करती हैं एवं उसके निदान और भारत सरकार के द्वारा एड्स जैसी बीमारी के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं उसकी संपूर्ण जानकारी दी गई। सरकार द्वारा एड्स का संपूर्ण इलाज निशुल्क दिया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि एचआईवी वायरस से टीवी भी फैल सकता है तथा टीवी के लिए भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है इसकी संपूर्ण जानकारी डॉ व्यास जी द्वारा बहुत सरल शब्दों में बताई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव जी ने भी एड्स बीमारी पर प्रकाश डालते हुए एचआईवी एड्स को रोकने में एनएसएस स्वयंसेवकों की क्या भूमिका हो सकती है यह सभी जानकारी साझा की । विधि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह सिकरवार ने भी वर्तमान में एड्स और टीवी के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं किस प्रकार हम छोटी-छोटी जानकारियों से भी ऐसी भयानक बीमारियों से बच सकते हैं एवं अगर किसी व्यक्ति को ऐसी बीमारी हो जाती है तो उसकी संपूर्ण जानकारी उसका नाम डॉक्टरों द्वारा गोपनीय रखा जाएगा यह जानकारी श्री दिग्विजय जी द्वारा दी गई। एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय ने 8 दिसंबर को माधव चौक पर एड्स पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया था। ज्ञात रहे कि महाविद्यालय में गत एक दिसंबर से एड्स सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय की एन एस इकाई के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसके तहत एड्स विषय पर क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता, महाविद्यालय के हर विभाग में रेड रिबन लगाना, शहर के हृदय स्थल माधवचौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अयांश शर्मा, आकाश धाकड़, ऋषिराज खरे, शिवानी शर्मा, हर्षिता मिश्रा, इशिका राय, मोहित यादव आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रद्युमन गोस्वामी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें