शिवपुरी। जिला कांग्रेस प्रबंध समिति की बैठक में जिला संगठन प्रभारी श्रीमती रश्मि पंवार शर्मा ने खाली गाल बजाने वाले और चेहरा दिखाने फोटो सेशन करने वाले निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुऐ कहा ऐसे समस्त पदाधिकारीयो को जल्दी ही संगठन के पदों से हटाकर सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन में पदाधिकारी बनाया जायेगा। श्रीमती शर्मा ने साफ शब्दों में कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार जिन्हे मिशन 2023-24 में होने वाले विधानसभा लोकसभा चुनावों में सक्रिय सहयोग नही देना है वे स्वेक्षा से अपने पद छोड़ दे, ताकि सक्रिय लोगो की भागीदारी हो सके अब मैं स्वय हर माह जिले में मंडलम सेक्टर स्तर पर आकर बैठक करूंगी और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके सुझाव एकत्र करूंगी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने ब्लॉक मंडलम सेक्टर मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और गांधी चौपाल कार्यक्रम में सक्रियता से अपनी भागीदारी कर पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की अपील की। बैठक में करेरा विधायक श्री प्रागी लाल जाटव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित प्रदेश जिला पदाधिकारी पूर्व विधायक गण मौजूद रहे। बैठक में कई भाजपा बसपा और सपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी से त्याग पत्र देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर शामिल होने की घोषणा की। बैठक के बाद जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि पवार शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर उनके सुझाव लिऐ। बैठक का संचालन और व्यवस्था महासचिव चंद्रकांत शर्मा और शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें