*ग्वालियर में हुआ संवाद कार्यक्रम का आयोजन
ग्वालियर। अंत्योदय ही अटल संदेश यात्रा के ग्वालियर पड़ाव के दॊरान जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन गाँधी रोड पर किया गया। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में म.प्र. शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में म.प्र. बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ केशव पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री विनोद शर्मा एवं जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अनंत दुबे थे।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी क ए चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सोनम सोनी एवं गायत्री श्रीवास द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बचाना हम सभी का दायित्व है। डॉ॰ अनंत दुवे द्वारा जल संरक्षण, जैविक खेती एवं नशामुक्ति पर निकाली जा रही साईकिल यात्रा समाज में जन चेतना कार्य करेगी। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि शासन जैविक खेती को बढ़ावा देने हर संभव प्रयास कर रही हैं । अपने उद्भोदन मे केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि डॉ॰ अनंत दुबे की साईकिल यात्रा सामाजिक परिवर्तन में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डॉ॰ केशव पाण्डेय ने कहा कि जल हैं तो जीवन हैं, जल का संरक्षण व संवर्धन करने का दायित्व हम सभी का है।
वक्ता के रूप में बोलते हुये डॉ॰ अनंत दुबे ने कहा कि यह यात्रा जल संरक्षण, जल संवर्धन, प्राकृतिक खेती एवं नशामुक्ति जॆसे गम्भीर विषयो को लेकर निकाली जा रही है। इस यात्रा को जगह जगह लोगों का जन समर्थन मिला रहा है।
यात्रा के ग्वालियर प्रभारी हरिओम गौतम ने बताया कि अंत्योदय ही अटल संदेश साइकिल यात्रा विगत 6 दिसंबर को नरसिंहपुर से शुरू हुई है। यह यात्रा जल संरक्षण, जल संवर्धन, प्राकृतिक खेती एवं नशामुक्त भारत जैसे गंभीर मुद्दों पर आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा से गुजरकर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नई दिल्ली स्थित समाधि स्थल पर पहुंचेगी। साईकिल यात्रा में शामिल डॉ. अनंत दुबे, देवेंद्र दुबे व बृजेश पटेल एवं सहयोगी सत्यप्रकाश त्यागी, आदित्य शर्मा, गोविंद मलाह, प्रेमनारायण मलाह, अरविंद चौधरी और प्रदीप मेहरा कार्यक्रम के दॊरान नागरिक अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें