शिवपुरी। जनसुनवाई में मंगलवार को एक दुष्कर्म का मामला सामने आया लेकिन हड़कंप तब मैच गया जब अधिकारियों ने कारवाई का सिर्फ आश्वासन दिया जिससे महिला बिफर गई और कलेक्ट्रेट में ही पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया। दरअसल महिला और उसके पति ने शिकायत दर्ज करवाई की भूमि हड़पने और झूठे केस में जेल भिजवाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म किया गया, दोषियों पर कारवाई की जाए। लेकिन जब सिर्फ आश्वासन मिला तो महिला ने घातक कदम उठाया। ग्राम हसर्रा थाना बामौरकला तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी का यह मामला है। अधिकारियों ने मामले की पड़ताल कराने और उचित कारवाई का भरोसा दिया था। जिसके बाद महिला ने घातक कदम उठाया। हालाकि जन सुनवाई में मोजूद डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता ने खुद उसे ऐसा करने से रोका और जब महिला ने माचिस निकाली तो भी उन्होंने उसे रोका और पुलिस बुलाने के निर्देश दिए।पेट्रोल आया कैसे
सवाल ये हैं की कलेक्ट्रेट में पुलिस तैनात हैं जो मीडिया का ही इंटरव्यू लेती हैं तब अंदर जाने देती हैं। बाइक तक रोकती हैं लेकिन कोई आवेदक हाथ में तेल या पेट्रोल की बोतल केसे लेकर आया? या फिर यह कारवाई नियोजित थी इसकी पड़ताल होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें