शिवपुरी। भोपाल में आयोजित यूनिसेफ आगाज राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साक्षी जैन एवं स्वयंसेवक यश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि यूनिसेफ आगाज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इस वर्ष प्रदेश स्तर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। जिसमें कॉलेज स्तर ,जिला स्तर ,विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट होने बाद प्रदेश स्तर तक स्वयंसेवक पहुंचते हैं। साक्षी और यश ने इस प्रतियोगिता के लिए सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 22दिसंबर 2022 को भोपाल के लापर्ल होटल में भाग लिया एवं अपने ज्ञान के आधार पर जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर साक्षी और यश को प्रशस्ति पत्र एवं ₹10000 का चेक राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ आर.के विजय एवं यूनिसेफ आवाज़ के डायरेक्टर प्रशांत दुबे द्वारा दिया गया ।निश्चित यह बड़े गौरव का विषय है कि जीवाजी विश्वविद्यालय एवं शिवपुरी जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि कि हमारे पीजी महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी और यश किस उपलब्धि पर जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने उससे मिलकर उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार रा से यों कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी शर्मा एवं डॉ राकेश शाक्य ने भी उन्हें बधाई दि एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें