
#सुशासन_सप्ताह के क्रम में शहर के बस स्टैंड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
शिवपुरी। जिले में #सुशासन_सप्ताह के क्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को इसी क्रम में शहर के बस स्टैंड पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत झा, बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर यादव सहित बस संचालक एवं भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बस संचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहीं वहां मौजूद ऑटो संचालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुशासन सप्ताह के क्रम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य का बेहतर होना आवश्यक है यदि हम स्वस्थ होंगे तो बेहतर कर्तव्य निभा पाएंगे इसलिए समय-समय पर सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों से कहा कि भीड़भाड़ से दूरी बनाकर रखें।आवश्यक होने पर मास्क का उपयोग भी करें जिससे संभावित खतरे को टाला जा सके। उन्होंने शिविर में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है इसलिए हमें समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। अंत में मुकेश चौहान ने कहा की जो लोग शिविर में आए हैं और स्वास्थ्य परीक्षण कराया है उनके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम में बनवारी धाकरे, पूर्व पार्षद हरी सिंह कुशवाह भी मोजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें