शिवपुरी नगरपालिका द्वारा मडीखेड़ा के पाइप लाइन से घरों में नीले रंग के पाइप से कनेक्शन दिया है, इस पाइप में elasticity (लोच) बिलकुल नहीं है, जिसके चलते वह नारियल की चटक की तरह टूट रहा है, उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मामले की सत्यता के लिए चाहें तो 100-200 घरों के कनेक्शन चेक करवाने की बात कही। और दोषियों पर कारवाई की बात भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें