शिवपुरी, 15 दिसम्बर 202। जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को लाभ वितरण करने के लिए शिवपुरी जिले में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के हितग्राही शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान भाग लेंगे और हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सहित अन्य नेता पोलो ग्राउण्ड पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे
कार्यक्रम में सीएम चौहान यहां लगभग 135 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
सीएम शिवराज हेलीकॉप्टर से आयेंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान 16 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे ग्वालियर आएंगे। प्रातः 11.20 बजे हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे शिवपुरी हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वहां से द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया के साथ सीधे माधव नेशनल पार्क में टाइगर प्रोजेक्ट देखेंगे और उसके बाद पोलो ग्राउंड में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया होंगी शामिल
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया 16 दिसम्बर को शिवपुरी आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमंत सिंधिया 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे शिवपुरी पहुंचेगी और पोलो ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत दोपहर 2.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया भी आयेंगे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 दिसंबर को शिवपुरी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर को ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे माधव नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12.23 बजे स्थानीय पोलोग्राउंड स्थित जनसेवा अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें