प्रेम स्वीट की काजू कतली सीएम की पसंद
सीएम शिवराज ने मंच से शिवपुरी की शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने कोलारस की गुजिया से लेकर शिवपुरी की ख्यातीनाम प्रेम स्वीट्स की तारीफ करते हुए कहा की प्रेम स्वीट की काजू कतली फेमस हैं।
जिला प्रशासन की हुई तारीफ
कुलमिलाकर सरकारी योजनाओं में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की टीम ने जोरदार काम किया हैं। जिसकी नजीर मंच से कई बार दिखाई दी। आयुष्मान और शिक्षा के लिए मदद की योजनाओं के लाभान्वित मंच पर आए और सीएम को धन्यवाद दिया। ग्रामीण आजीविका, महिला बाल विकास आदि के कार्यों की जमकर सराहना हुई। तो वहीं अमृत योजना में कार्य के बेहतर किरियानवयन को लेकर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी को सीएम ने पुरस्कृत किया। मंच पर एसपी राजेश चंदेल भी मोजूद थे। जबकि वर्तमान, पूर्व विधायक, मंत्री दर्जा, अधिकारी मोजूद रहे। ग्रामीण आजीविका मिशन के हितग्राहियों द्वारा तैयार तिल्ली के तेल और सत्तू की लॉन्चिंग भी हुई। जबकि पर्यटन कलेंडर का विमोचन भी सौरभ गौड की मोजुदगी में हुआ।
पहले गए नेशनल पार्क
सीएम शिवराज के साथ द ग्रेट सिंधिया, मंत्री श्रीमंत सिंधिया नेशनल पार्क गए और टाइगर प्रोजेक्ट कीरूपरेखा समझी। द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के निरीक्षण के दौरान कहा की..
मुझे बताते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है कि माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर टाइगर को बसाने और विदेशी सैलानियों को शिवपुरी तक लाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है।
झांसी रोड सर जनवरी तक बना दूंगा
धमाका ने झांसी शिवपुरी की खराब सड़क का मसला जोरदार उठाया था। मंच पर सीएम ने पीडब्ल्यूडी के ई ई धर्मेंद्र यादव की क्लास ली। तब अधिकारी ने बताया की जनवरी तक सड़क बनकर तैयार हो जायेगी।
भोजन से पहले जांच करने गए डॉक्टर
सीएम के भोजन की व्यवस्था राघवेंद्र शर्मा के घर थी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने भोजन टेस्ट करने डॉक्टरों की duti लगाई थी। जिसमें सीएमएचओ ने ये duti डॉ. सुधीर गोयल पी.जी.एम.ओ. जिला अस्पताल की लगाई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें