Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: CM शिवराज का दौरा, घोषणाएं, शिवपुरी को नगर निगम बनाने की घोषणा, कूनो और सरकुला पर बनेगा डेम, जनवरी में आयेगे टाइगर

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद केपी सिंह आदि की मोजुदगी में सीएम शिवराज ने मंच से अनेक घोषणाएं की। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की घोषणा की और इसकी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, कूनो और सरकुला पर डेम बनाए जाने की घोषणा की, साथ ही मंच से सांसद केपी यादव द्वारा नपा सीएमओ की खुली शिकायत को लेकर सीएम शिवराज ने उन्हें निलंबित कर दिया जबकि पिछोर के फूड ऑफिसर को भी मंच से निलंबित किया। इधर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनवरी में माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने की घोषणा की। जबकि मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने सीएम शिवराज की तारीफ की तो बदले में सीएम ने भी उनकी जमकर तारीफ की। कहा की शिवपुरी ही नहीं बल्कि जब कोई गंभीर विषय पर आवश्यकता होती हैं तो वे उन्ही को दायित्व सौंपते हैं। कार्यक्रम में पूरे समय अम्मा महाराज अमर रहे के नारे लगते रहे। सीएम शिवराज ने कई बार पूर्व मंत्री के माधवराव सिंधिया का मंच से नाम लेकर शिवपुरी और संभाग में विकास को श्रेय उन्हें दिया। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया भूल से माधव नेशनल पार्क में टाइगर की जगह चीते आने की बात कह गए। सांसद केपी ने मड़ीखेड़ा योजना के पाइप बदले जाने की गुहार लगाई। तो पड़ोरा पर उद्योग और गुना में मेडिकल कॉलेज की मांग की। साथ ही यूनिवर्सिटी की मांग की। इस बीच जनता कहती नजर आई की सांसद यादव ने पूरे कार्यकाल में सिर्फ मांग ही तो की हैं। हालाकि आज उनकी मांगों पर तालियां बजीं। सीएम ने उनकी मंशा के अनुरूप सीएमओ नपा शिपवुरी को निलंबित कर दिया। 
प्रेम स्वीट की काजू कतली सीएम की पसंद
सीएम शिवराज ने मंच से शिवपुरी की शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने कोलारस की गुजिया से लेकर शिवपुरी की ख्यातीनाम प्रेम स्वीट्स की तारीफ करते हुए कहा की प्रेम स्वीट की काजू कतली फेमस हैं। 
जिला प्रशासन की हुई तारीफ
कुलमिलाकर सरकारी योजनाओं में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की टीम ने जोरदार काम किया हैं। जिसकी नजीर मंच से कई बार दिखाई दी। आयुष्मान और शिक्षा के लिए मदद की योजनाओं के लाभान्वित मंच पर आए और सीएम को धन्यवाद दिया। ग्रामीण आजीविका, महिला बाल विकास आदि के कार्यों की जमकर सराहना हुई। तो वहीं अमृत योजना में कार्य के बेहतर किरियानवयन को लेकर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी को सीएम ने पुरस्कृत किया। मंच पर एसपी राजेश चंदेल भी मोजूद थे। जबकि वर्तमान, पूर्व विधायक, मंत्री दर्जा, अधिकारी मोजूद रहे। ग्रामीण आजीविका मिशन के हितग्राहियों द्वारा तैयार तिल्ली के तेल और सत्तू की लॉन्चिंग भी हुई। जबकि पर्यटन कलेंडर का विमोचन भी सौरभ गौड की मोजुदगी में हुआ। 
पहले गए नेशनल पार्क
सीएम शिवराज के साथ द ग्रेट सिंधिया, मंत्री श्रीमंत सिंधिया नेशनल पार्क गए और टाइगर प्रोजेक्ट की
रूपरेखा समझी। द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के निरीक्षण के दौरान कहा की..
मुझे बताते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है कि माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर टाइगर को बसाने और विदेशी सैलानियों को शिवपुरी तक लाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है।
झांसी रोड सर जनवरी तक बना दूंगा
धमाका ने झांसी शिवपुरी की खराब सड़क का मसला जोरदार उठाया था। मंच पर सीएम ने पीडब्ल्यूडी के ई ई  धर्मेंद्र यादव की क्लास ली। तब अधिकारी ने बताया की जनवरी तक सड़क बनकर तैयार हो जायेगी। 
भोजन से पहले जांच करने गए डॉक्टर
सीएम के भोजन की व्यवस्था राघवेंद्र शर्मा के घर थी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने भोजन टेस्ट करने डॉक्टरों की duti लगाई थी। जिसमें सीएमएचओ ने ये duti डॉ. सुधीर गोयल पी.जी.एम.ओ. जिला अस्पताल की लगाई।






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129