धमाका बड़ी खबर: संविदा कर्मचारियों ने मंत्री, विधायकों को खून से लिखी पाती, लिखा, माननीय विधायक, मंत्री जी आप CM मामा जी से कहिए परमानेंट करें हमको, फिर श्रीमंत के कार्यालय पर देकर आए खून से लिखी पाती
शिवपुरी। नियमित किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे संविदा कर्मचारियों ने माधव चौक पर हड़ताल जारी रखी। साथ ही कर्मचारियों ने बारी बारी से खून दिया फिर अपने ही खून से पाती लिखीं। बेहद मार्मिक दौर में यह पाती लिखते हुए कर्मचारियों ने लिखा की माननीय मंत्री, विधायक जी, हमने बीते सालों में हथेली पर जान रखकर सरकार की सेवा की हैं। हर परिस्थिति में हम साथ रहे हैं, इसलिए कृपया आप अपनी तरफ से सरकार के मुखिया CM मामा शिवराज सिंह जी से अनुरोध कीजिए की वे हम संविदा कर्मियों को नियमित कर देवे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें