Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: #CM_शिवराज_मामा को पसंद है #प्रेम_स्वीट्स_शिवपुरी की #काजू_कतली, मंच से किया जिक्र

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश के मुखिया #CM_शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शिवपुरी आए। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के मंच से CM शिवराज सिंह ने शिवपुरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने जायके का जिक्र करते हुए कई दुकानों के व्यंजन का जिक्र किया और इसी अवसर पर नगर के जन जन के बीच
लोकप्रिय प्रेम स्वीट्स माधव चौक शिवपुरी का नाम लेते हुए कहा की प्रेम स्वीट की काजू कतली फेमस है। जैसे ही उन्होंने प्रेम स्वीट का नाम लिया लोगों के होठों पर मुस्कान तैर गई जबकि कई लोगों के मुंह में पानी भी आ गया। हालाकि सीएम ने सेसई मिष्ठान की बेड़ई, नत्थू के समोसे, रमजा की कचोरी का भी जिक्र किया।
मंत्री श्रीमंत के साथ की सीएम से मुलाकात
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के समक्ष प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन की सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात हुई। 
50 साल पहले ठेले से शुरू किया था मिठाई का सफर
प्रेम स्वीट्स के संचालक राजू जैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की इतने बड़े प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने उनकी दुकान का जिक्र किया। वो भी हमारे दोनों महाराज साहब की मोजुदगी में ये हमारे लिए गौरव की बात हैं। राजू ने बताया की उनके दादाजी और उनके पिता प्रेम कुमार जैन ने नगर में मिठाई बनाने की शुरुआत बेहद छोटे रूप में की। नगर में हाथ ठेले पर मिठाई विक्रय का काम शुरू किया। राजू को याद हैं जब वे छोटे थे तब पिता जी की मदद अपने दिवंगत भाई राकेश जैन के साथ मिलकर किया करते थे। बाद में भगवान की कृपा हुई और कारोबार चल निकला। शिवपुरी के लोगों का भरपूर प्यार मिला तो आज प्रेम स्वीट्स नगर बल्कि जिले में ही नहीं अपितु संभाग भर में अलग पहचान रखती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129