Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका गजब: आइए चलिए शिवपुरी झांसी फोरलेन अमोला सिंध नदी पर बने ब्रिज को देखने, क्लिक Let's go to Shivpuri Jhansi Fourlane Amola to see the bridge built on Sindh river, Click

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। Let's go to Shivpuri Jhansi Fourlane Amola to see the bridge built on Sindh river, आइए चलिए शिवपुरी झांसी फोरलेन अमोला सिंध नदी पर बने ब्रिज को देखने हमारे साथ जिसके शानदार नजारे को केमरे में कैद करके किसी युवा ने बड़े ही शानदार ढंग से वीडियो तैयार किया हैं। मनोरम नजारा देखते ही बन रहा हैं। बता दें की सिंध नदी पर बना यह पुल मप्र के एनएच 27 हाईवे पर मध्य प्रदेश का सबसे लंबा पुल है। यहां से जो भी वाहन गुजरते हैं, पुल की लंबाई अधिक होने और पानी भरे होने के चलते उनकी निगाहें पुल पर ठहर जाती हैं।
                       (वीडयो साभार)
इस पुल की लंबाई ढाई किलोमीटर है। यह मार्ग राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों से भी इस सड़क का जीवंत संपर्क स्थापित है। इसका निर्माण 2009 में किया गया था। इस पुल से होकर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। एनएएचआई के महाप्रबंधक राजेश गुप्ता के मुताबिक पहाड़ों को काटकर पुल के आसपास की सड़क तैयार की गई। खासबात यह है कि अमोला पुल अटल सागर मडीखेडा डैम के भराव क्षेत्र में आता है और मानसून में यदि जोरदार बारिश हो तो डैम जब निर्धारित जलस्तर 346 मीटर के आसपास पहुंचता है तो इस पुल पर पानी का नजारा देखने लायक हो जाता है। 






कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129