*यातायात नियमों के प्रति करेंगे जागरूक
शिवपुरी। प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान का विस्तृत कार्यक्रम जारी होना है। उसके पहले 16 दिसंबर को शिवपुरी आ रहे सीएम शिवराज के दौरे में NSS राष्ट्रीय सेवा योजना, यातायात में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेगा।
जिला संगठक रा से यो डॉ एस एस खंडेलवाल ने बताया कि सी एम चौहान के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी यातायात प्रबंधन में सहयोगी के रूप में रहेगा। शिवपुरी जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी को सहयोग हेतु कहा गया हैं।
आज उसी तारतम्य में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से कार्यक्रम स्थल पर मुलाकात की एवं विभिन्न प्रकार के यातायात संबंधित दिशा निर्देश भी दिए जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि रा से यो के स्वयंसेवक यातायात व्यवस्था को स्वयंसेवक के रूप में सम्भाल कर खुद यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो ओर अन्य को भी जागरूक करें
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जी ने विभिन्न प्रकार यातायात संबंधित बातों एवं गतिविधियों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया तथा स्वयं अनुशासित रहते हुए दूसरों को अनुशासित में रखकर मैनेजमेंट कैसे किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा भी की कहा की एक यातायात पुलिस शिवपुरी के ट्रैफिक वार्डन के रूप में भी आम लोगो को जागरूक करें उसकी शुरुआत आज से ही शुरू की जा रही है आप के साथ एक एक पुलिस कर्मी रहेगा उससे सीखे कैसे वो कार्य कर रहा है तथा यह भी स्पष्ट किया की यह प्रवास निश्चित ही सभी जिले वासियों के लिए लाभकारी रहेगा। इस मौके पर यातायात सूबेदार प्रियंका घोष , शासकीय पीजी महाविद्यालय की रा रे यो इकाई एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय की रा से यों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा तथा प्रो रेनू राय एवं रा से यों के वरिष्ठ स्वयंसेवक, आदर्श जैन , पीयूष जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी आदि स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें