Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका शेम शेम: गिट्टी, मिट्टी, धूल के गुबार से सनी PWD की जख्मी शिवपुरी-झांसी रोड ने बदला #CM_शिवराज का रूट, मुक्तिधाम की ठीक ठाक सड़क पर फिर डामरीकरण से लाखों की बर्बादी PWD's injured Shivpuri-Jhansi road changed the route of #CM_Shivraj

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गिट्टी, मिट्टी, धूल के गुबार से सनी लोनिवि pwd की जख्मी शिवपुरी-झांसी रोड ने 16 को शिवपुरी दौरे पर आ रहे #सीएम_शिवराज सिंह चौहान का रूट बदल डाला हैं। PWD's injured Shivpuri-Jhansi road changed the route of #CM_Shivraj उन्हे मुक्तिधाम की सड़क से लाया जाएगा। यह सड़क पहले से ठीक ठाक होने के बावजूद फिर से डामरीकरण किया जाकर लाखों की बर्बादी की जा रही हैं। 
बता दें कि नगर के पोलो ग्राउंड में सीएम शिवराज सिंह चौहान 16 दिसंबर शुक्रवार को आ रहे हैं। उनका उड़न खटोला हवाई पट्टी पर उतरेगा जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने सीएम पोलो ग्राउंड आयेंगे लेकिन उन्हें रूट बदलकर लाया जा रहा है। ये सब लोनिवि की लापरवाही, हठ धर्मिता और लगातार मॉनिटरिंग के बावजूद इसलिए हो रहा है की पूरी तरह से जख्मी पड़ी शिवपुरी - झांसी रोड का निर्माण लोनिवि के ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है। उक्त सड़क पर गिट्टी बिखरी पड़ी हैं और धूल के गुबार उड़ते दिखाई दे रहे हैं। नतीजे में सीएम चौहान रूट बदलकर मुक्तिधाम से होते हुए दो बत्ती तक आयेंगे। फिर माधव चौक से गुरुद्वारा होकर राजेश्वरी रोड से पोलो ग्राउंड तक पहुंचेंगे। 
लेकिन सवाल इतना ही नहीं हैं की अब तक शिवपुरी झांसी रोड क्यों नहीं बनी बल्कि जिस रोड से सीएम अब आने वाले हैं इस सड़क पर 1.38 किमी हिस्से में डामरीकरण होने के बाद फिर से सड़क डाली जा रही है और लाखों की बरबादी की जा रही हैं। दूसरी तरफ झांसी रोड की आवाम धूल खा रही हैं। उखड़ी पड़ी झांसी रोड पर साढ़े तीन साल से हजारों शहरवासी धूल फांकने को मजबूर हैं। इसकी सुध अब तक किसी अधिकारी या नेता ने नहीं ली। 
काश खराब जगह पर होता डामरीकरण
सीएम की नजर खराब सड़क पर न पड़े, इसलिए उन्हें सीधे रूट के बजाय दूसरे 2 किमी अधिक लंबे मार्ग से कार्यक्रम स्थल ले जाया जाएगा। इधर कितना डामरीकरण बेस्ट किया जा रहा हैं उससे अच्छा होता झांसी रोड पर डामरीकरण किया जाता। केवल ईदगाह के सामने, जवाहर कॉलोनी के मोड़ पर और कुछ हिस्सा खेड़ापति से महाराणा प्रताप तक खराब हैं जिस पर डामरीकरण किया जाता तो लोगों को राहत मिल जाती बाकी सड़क का चौड़ीकरण बाद में होता रहता। लोग धूल से भी बच जाते, वाहनों की टूटफुट रुकती लेकिन मामला नाच न जाने आंगन टेढ़ा जैसा हो रहा हैं। 
सीएम साहब खुद देखिए लोनिवि का विकास
इधर लोगों ने कहा कि सीएम को अपनी आंखों से विकास देखना चाहिए। सीएम खुद बदहाल सड़क देखें फिर अधिकारियों पर कारवाई करें। बता दें की खस्ता हाल झांसी रोड से सबसे ज्यादा जवाहर कॉलोनी के परिवार प्रभावित हैं। इसी मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी, लुधावली बस्ती, खेड़ापति कॉलोनी, नीलगर चौराहा, गोविंद नगर, कल्लनशॉप एरिया में रहने वाले परिवार भी इसी मार्ग से गुजरते
हैं। सीएम के रूट मैप का पता चलने पर लोगों की इच्छा है कि सीएम इसी मार्ग से होकर गुजरें और बदहाल सड़क को देखें। खराब सड़क से परेशान लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीएम साहब आप रोज आया कीजिए
इधर नगर में कोतवाली रोड पर कई साल से टूटे पौधे स्टेंड का निर्माण किया जाकर उन्हें रगों से पोत डाला हैं जिसे देखकर लोगों ने कहा सीएम साहब आप रोज आया कीजिए। 
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में आ रहे सीएम 
शहर के पोलो ग्राउंड में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। सीएम पहले ग्वालियर पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर के जरिए शिवपुरी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। 
तीन की जगह पांच किमी का फेर
सीएम मुक्तिधाम रोड होते हुए बाजा घर रोड, दो बत्ती चौराहा, माधव चौक से गुरुद्वारा और राजेश्वरी रोड से सीधे पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे। हवाई पट्टी गेट से यह रूट 5 किमी का है। सीएम के लिए पहली बार यह रूट मैप बनाया गया है जबकि हवाई पट्टी गेट से सीधे झांसी रोड, झांसी तिराहा होते हुए पोलो ग्राउंड की दूरी मात्र 3 किमी है। नए रूट मैप अनुसार पोलो ग्राउंड की दूरी 2 किमी ज्यादा है। ऐसा इसलिए ताकि झांसी रोड के खस्ताहाल हिस्से को मुख्यमंत्री की नजर से बचाया जा सके। बता दें कि मुख्यमंत्री का दौरा पहले 13 दिसंबर, फिर तारीख बढ़कर 15 दिसंबर को तय किया गया था लेकिन अंततः अब 16 दिसंबर को आयेंगे।
अफसोस झांसी रोड की 2.40 किमी लंबी सड़क साढ़े तीन साल बाद भी नहीं बनी
6.55 करोड़ लागत से झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक 2.40 किमी सड़क का ठेका ग्वालियर की फर्म पीतांबरा आइडियल को हुआ है। सड़क का काम अप्रैल 2019 में शुरू करके बीच में ही रोक दिया गया। ठेकेदार की मनमानी और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता पिछले साढ़े तीन साल से भुगत रही है। एक साल के भीतर बनने वाली सड़क साढ़े तीन साल में भी नहीं बन पाई है। 
मुक्तिधाम रोड पर फिर डामरीकरण
हवाई पट्टी के पास झांसी रोड से मुक्तिधाम की तरफ सड़क है जो बाजा घर रोड को जोड़ती है। बाजा घर रोड से सीधे दो बत्ती चौराहे से शिवपुरी शहर में प्रवेश होता है। मुक्तिधाम रोड 1.38 किमी की है जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फिर से डामरीकरण करा रहे हैं। आधी से ज्यादा रोड पर डामरीकण हो भी चुका है। सीएम के आने तक सड़क मलाईदार हो जाएगी।
रटा रटाया जवाब: 
झांसी रोड पर ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है
"झांसी रोड पर ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। करीब 800 मीटर में मोटा डामर भी करा दिया है। इसी तरह काम की गति रही तो सड़क जल्द बनकर तैयार हो जायेगी। कुछ जगह पेड़ भी काटे जाने हैं, जिसकी अनुमति मिल चुकी है। अब किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। जिस रूट से सीएम आ रहे हैं, वहां मुक्तिधाम रोड पर पुनः डामरीकरण करा रहे हैं। 
धर्मेंद्र सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129