शिवपुरी। नगर में प्रवेश के प्रत्येक मार्ग पर इन दिनों कई क्विंटल टमाटर की विक्री की जा रही हैं। सेकडो ट्रक में टमाटर जिले के बाहर दूर जिलों में भेजा जा रहा हैं लेकिन जिला कृषि उपज मंडी की फौज सब चुपचाप देख रही हैं जिससे सरकार की गुल्लक को लाखों रुपए tax चोरी से चपत लग रही हैं। जिले में शिवपुरी, पोहरी, बैराड़ और कोलारस विकासखंड में किसान बड़ी तादाद में टमाटर का उत्पादन कर टमाटर ला रहे हैं। या फिर बाहर के व्यापारी सीधे किसानों के खेतों से टमाटर खरीद रहे हैं लेकिन बदले में कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा। इस वजह से मंडी टैक्स के रूप में लाखों रुपए की चपत सरकारी खाते में लग रही है। या फिर मंडी प्रबंधन ने हथियार जान बूझकर डाल रखे हैं। शिवपुरी ही नहीं बल्कि पोहरी, बैराड़ और कोलारस मंडी प्रबंधन द्वारा टमाटर खरीदी में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से टमाटर खरीदी में व्यापारी से टैक्स वसूल नहीं हो पा रहा है। व्यापारी सीधे खेतों किसानों से किसानों का टमाटर किस रेट पर खरीद रहे हैं, इस का कोई लेखा जोखा मंडी वालों के पास नहीं है। ऐसे में किसानों के टमाटर के कम दामों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। इसके अलावा व्यापारी सीधे किसानों से टमाटर खरीदकर बाद में भुगतान करते हैं। कुछ व्यापारी भुगतान रोक देते हैं और विवाद की स्थित बन जाती है। कुछ व्यापारी तो किसानों का पैसा हजम कर जाते हैं। पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाता। मंडी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से किसानों को आर्थिक उठाना पड़ता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें