
धमाका बड़ी खबर: पिपरसमा कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गोदाम में चोरी, 100 बोरी सोयाबीन, 2 बोरी तुअर दाल चुरा ले गए
शिवपुरी। नगर से कुछ दूर स्थित नई पिपरसमा कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गोदाम में चोरी हो गई हैं। चोरों ने मंडी परिसर में स्थित व्यवसाई के गोदाम के ताले चटकाकर 100 बोरी सोयाबीन, 2 बोरी तुअर दाल चुरा लिया। सुबह जब श्री कृष्ण ट्रेडर्स के मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा ताले टूटे हुए थे। अंदर झांक कर देखा तो माल साफ था। बता दें की मंडी में सीसीटीवी कैमरे तो छोड़िए बिजली तक नहीं रहती इसी अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी जा रही हैं। इस घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में रोष हैं उनका कहना हैं की हमारा लाखों रुपए का माल मंडी में मौजूद रहता हैं ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए कौन जिमेदार होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें