शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने अपनी सेवा भावी गतिविधियों में आज लायन कपिल सहगल की अध्यक्षता में इस सत्र में एक बार पुनः एक विशाल रक्त दान शिविर वन विद्यालय मे आयोजित किया गया।
वन विद्यालय परिसर में आयोजित रक्त दान शिविर के भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि CCF श्री डी के पालीवाल, विशिष्ट अतिथि SDO श्री एम के सिंह रहे!
युवा व जोशीले महिला व पुरुष वनपाल प्रिशिक्षु जो पहली बार रक्त दान कर रहे थे , की उमंग व उत्साह निराला था । करीबन 100 यूनिट ब्लड का डोनेशन हुआ , रक्त दाताओं में लायंस क्लब के संजय गौतम जी व धर्मेंद्र जैन (संजू भैया) ने इस सत्रमे दूसरी बार रक्त दान कर कीर्तिमान बनाया । इसके साथ ही वन विभाग के महिला व पुरुष कर्मचारियों ने न केवल रक्त दान किया साथ ही सार्थक योगदान दिया ।
अपने उध्बोधन में मुख्य अतिथि CCF श्री डी के पालीवाल जी ने लायंस क्लब की इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशंसा की व अपने युवा व नोजवान प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में लायंस के सहयोग की अपेक्षा की , साथ ही जीवन मे प्रथम बार रक्त दान कर रही महिला व पुरुष प्रशिक्षुओं का सम्मान किया ।
विशिष्ट अथिति SDO श्री एमके सिंह ने रक्त दान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व पौष्टिक खान- पान पर जोर दिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अशोक रंगढ़ ने किया व रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया व रक्तदान के लाभ पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के संयोजक लायन सुधांशु भार्गव व लायन गोपिन्द्र रहे ।
इस अवसर पर ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ दीप्ति बंसल जी , - श्री हरि ओम जी , श्री भानु प्रताप जी व श्री लखन सिंह का भी लायंस क्लब द्वारा शाल- श्री फल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन कपिल सहगल, पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र गंगवाल, ZC लायन गोपिन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा, लायन ओ पी गोयल, लायन रामशरण अग्रवाल, लायन अशोक रंगढ़, लायन धर्मेन्द्र जैन, लायन संजय गौतम, लायन सुधांशु भार्गव, लायन शशि अग्रवाल, लायन रागिनी गंगवाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें