सफल रहा तीव्र गति परीक्षण
भोपाल। रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बीना-कोटा दोहरीकरण परियोजना के तहत इस खण्ड में सम्मिलित कंजिया-पिपरई गांव के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्णता की ओर है और यह शीघ्र ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
इसी कड़ी में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में इस लाइन पर दिनांक 16.01.2023 को विद्युत इंजन से तीव्र गति परीक्षण किया गया। इस रेल खण्ड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से विद्युत इंजन को चला कर इस लाइन को चेक किया गया एवं ट्रैक की कार्य क्षमता को परखा गया। गति परीक्षण के पहले प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पश्चिम मध्य रेल डॉ. राकेश कुमार गुप्ता द्वारा जी.एम. विद्युत (आरवीएनएल) श्री सौरभ मिश्रा के साथ टावर वैगन से ट्रैक व ऊपरी उपस्कर (OHE) की गुणवत्ता की जांच की गई।
रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाने से इस खण्ड पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्री सुविधा में विस्तार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें