शिवपुरी 12 जनवरी 2022। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु पोर्टेवल सोनोग्राफी मशीन स्त्री रोग चिकित्सक के साथ शुक्रबार 13 जनवरी 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरबर में उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ एनएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं में खतरों की संभावित जांच के लिए विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है। इन शिविरों में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पदस्थ जांच स्त्री रोग चिकित्सक को विकासखण्ड स्तर पर भेज कर गर्भवती महिलाओं की जांच कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त ऐसी महिलाएं जिनका परीक्षण सोनोग्राफी मशीन से किया जाने की आवश्यकता होती है। उनका निशुल्क सोनोग्राफी परीक्षण भी किया जा रहा है। उक्त मशीन के परिवहन के लिए जिला पीसीपीएनडीटी कमेटी से स्वीकृति प्राप्त की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें