
13 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह संपन्न
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह शिवपुरी जिला मुख्यालय के शासकीय पी. जी. कॉलेज के विवेकानन्द सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत रूप रेखा तैयार की गई। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. एन. डी. गुप्ता, सेवानिवृत प्राचार्य रहे। कार्यक्रम की अधु पक्षता श्री अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी द्वारा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार द्वारा मतदाता दिवस के लिये संदेश दिया गया. संदेश का प्रसारण वीडियो लिंक के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय के समक्ष किया गया। जिला कला पथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता लोकगीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एल. डी. गुप्ता ने मतदाता शपथ उपस्थित जनसमुदाय को दिलायी। कार्यक्रम के दौरान 18-19 वर्ष के मतदाताओं को प्रतीक चिनह प्रदाय किये गये तथा बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य में श्रेष्ट कार्य करने वाले बी. एल. ओ. बीएलए तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह चंदेल वरिषठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, श्री उमराव सिंह मारावी, मुखय कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री विवेक रघुवंशी अपर कलेक्टर शिवपुरी, श्री गणेश जायसवाल एसडीएम शिवपुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान PWD (दिव्यांग) ICON के रूप में श्री मयंक अग्रवाल तथा सिविल सोसायटी के सदस्य कैम्पस एम. बेसडर NCC, NSS के छात्र-छात्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। तहसीलदार शिवपुरी श्री एन. सी. गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री गणेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी द्वारा धन् पावाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग द्विवेदी जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें