Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका मोबाइल मानीटरिंग: 17 अतिथि सहित 4 शिक्षक मिले गैर हाजिर, पिपरा में नदारद प्राचार्य के साथी शिक्षक ने कहा, उत्कृष्ट विद्यालय गये हैं, वहां फोन लगाया तो खुली पोल

शनिवार, 28 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी।मोबाइल मानीटरिंग से लगातार लापरवाह शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है। शनिवार को भी आठों विकासखंडों के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों को फोन लगाए गए। इस दौरान 17 अतिथि शिक्षक व 4 नियमित शिक्षक नदारद मिले। इस दौरान मानिटरिंग टीम को भ्रमित करने के मामले भी सामने आए पर क्रास चैकिंग में कलई खुल गई। खनियाधाना के हाई स्कूल पिपरा में प्रभारी प्राचार्य दिलीप गुप्ता का फोन बंद मिला। साथी शिक्षक को फोन लगाया तो उन्होने  बताया कि प्रभारी शासकीय कार्य से उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना गए हैं। जब उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना कंट्रोल रूम से फोन लगाया गया तो वहां से बताया गया कि दिलीप गुप्ता यहां आए ही नहीं हैं। सभी लापरवाहों पर नियमानुसार कार्रवाई संस्थित कर दी गई है। 
15 दिन से अतिथि तो 6 माह से शिक्षक नदारद 
मानिटरिंग के दौरान शनिवार को 14 स्कूलों में अनुपस्थित मिले 22 शिक्षकों में से 17 अतिथि शिक्षक ही थे। शिवपुरी विकासखंड के प्रावि भौराना में अतिथि शिक्षक निशा बानो, पोहरी विकासखंड के मावि सालौदा में अशोक पाल, मावि बमरा में निवास कुशवाह, सुनील वर्मा गैर हाजिर मिले तो  हाई स्कूल बीलबरा माता में धर्मेन्द्र जाटव, पंकज नामदेव सहित शिवकुमार धाकड़ गैर हाजिर थे। करैरा के उमावि सिरसौद में भी अतिथि शिक्षक मीरा यादव, नेहा लाक्षाकार, वीरेंद्र जाटव नदारद मिले। पिछोर विकासखंड के प्रावि छिरवाहा में शिक्षक तो मौजूद थे लेकिन एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। वहीं मावि पिपारा में मिथलेश जाटव गैर हाजिर मिलीं। बदरवास विकासखंड के हाई स्कूल अगरा में अतिथि शिक्षक दीपक जैन व धर्मेन्द्र शर्मा, एजवारा में माध्यमिक शिक्षक पर्वत सिंह व अतिथि संगीता कुशवाह, प्रावि बांसखेड़ा में शिक्षक भोलू राम कलावत गैर हाजिर थे हाईवे से सटे लुकवासा उमावि में तो माध्यमिक शिक्षक निहाल अहमद पिछले साल अगस्त माह में छुट्टी का आवेदन रख कर ऐसा नदारद हुआ कि छह महीने बाद अब तक स्कूल लौटा ही नहीं। नदारदगी का यही आलम बदरवास के माध्यमिक विद्यालय बामौर में दिखा जहां, बतौर अतिथि शिक्षक नियुक्त सिमरन श्रीवास्तव पिछले 15 दिन से गैर हाजिर पाई गई।  नरवर के हाई स्कूल समोहा में अतिथी शिक्षक कौशल किशोर व सुधा देवी गैर हाजिर पाए गए। 
इनका कहना है
-जो शिक्षक लंबी अवधि से गैर हाजिर मिले हैं उनके संबंध में नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई करेंगे। वहीं बहानेबाजी करने वाले शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129