शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 97 एपिसोड मन की बात का भव्य लाइव प्रसारण शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में हुआ। कार्यक्रम में जिला उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर,बदरवास बीआरसी अंगद सिंह तोमर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कमठान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम ,उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल, उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, महामंत्री सोनू बिरथरे, मृदुला जैन, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, श्री राकेश शर्मा गंगाचल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी, दूरदर्शन की टीम के साथ श्री रंजीत गुप्ता ,प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 स्कूल के स्टाफ सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने छात्र छात्राओं को मोदी जी के मन की बात तथा उनके दृष्टिकोण को विस्तारपूर्वक समझाया तथा राष्ट्र के विकास में छात्र-छात्राएं किस प्रकार अपना अपना योगदान दे सकते हैं विस्तार से बताया।
प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी का मन की बात का पहला कार्यक्रम 3अक्टूबर 2014 से प्रारंभ हुआ है प्रधानमंत्री मोदी देश के समसामयिक विषयों को ध्यान में रखते हुए अपने मन की बात लोगों से साझा करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने अनेक मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम में अपनी बात कही है जिसमें मुख्य रुप से विदेश नीति ,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, न्यू डेवलपमेंट बैंक, स्वच्छ भारत ,विमुद्रीकरण, जन धन योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा, मेक इन इंडिया, आदर्श ग्राम सड़क यातायात और सुरक्षा बिल ,उन्नत भारत अभियान ,सुकन्या समृद्धि, उजाला योजना ,उज्जवला योजना, छात्र-छात्राओं की परीक्षा संबंधी तैयारी इत्यादि हैं।
29 जनवरी 2023 वर्ष की प्रथम मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनवरी के महीने में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक त्योहारों की रौनक रहती है इसके बाद देश गणतंत्र उत्सव भी मनाता है। 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर बहुत अच्छा लगा। इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली वूमेन camel राइडर और सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना हुई l पीएम मोदी ने कचरे से कंचन की बात की आपने ईवेस्ट को ठीक से डीकंपोज करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया .प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब अंबेडकर का भी जिक्र किया। आपने बताया डॉक्टर अंबेडकर ने बौद्ध भिक्षु संघ की तुलना भारतीय संसद से की थी उन्होंने इसे संस्था बताया जहां प्रस्ताव ,संकल्प ,कोरम और वोटों की गिनती के लिए कई नियम थे. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और उड़ीसा की महिलाओं का जिक्र किया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मिलेट्स कैफे का भी जिक्र किया . प्रधानमंत्री ने उड़ीसा की महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की महिलाएं बाजरे से रसगुल्ला ,गुलाब जामुन और केक बना रही हैं जिसकी बाजार में खूब डिमांड हैl पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पदम पुरस्कार पाने वाले लोगों की भी तारीफ की। आपने बेंगलुरु की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का भी जिक्र किया .आपने कश्मीर की बर्फीली वादियों तथा रामसर बर्ड अभ्यारण का भी जिक्र किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सभी ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा एवं सुना कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय विवेक श्रीवास्तव, जिला उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित श्री गिरीश शर्मा, श्री अनिल रावत श्री मुकेश मिश्रा, राकेश शर्मा पीटीआई, डॉक्टर रतिराम धाकड़ का विशेष योगदान रहा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम जी ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को हार्दिक बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें