गुना। शिवपुरी जिले में जन्में पले, बढ़े और शिक्षा से लेकर क्रिकेट के मैदान पर छाए रहने वाले मिलनसार, होनहार युवा गुना जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी मसी अहमद खान (कार्यवाहक उप निरीक्षक अशोकनगर) को वर्ष 2021 के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "अति उत्कृष्ट सेवा पदक" से सम्मानित किया गया हैं। मध्य प्रदेश ग्रह मंत्रालय की और से अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चुने गए अधिकारियों की सूची में मसी अहमद का नाम शामिल हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही शिवपुरी जिले में आई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देने की झड़ी लगा दी हैं। खास बात ये हैं की मसी अहमद को सरकार की ओर से जहां अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा वहीं उनके गुरू को उत्कृष्ट सेवा पदक से संतोष करना पड़ेगा।
सायबर सेवा में कोई मुकाबला नहीं
बता दें की मसी अहमद खान का नाम सायबर सेल की दुनिया में खासा लोकप्रिय है। उन्होंने अपने कौशल और अपराध अनुसंधान की सुझबुझ से अब तक बड़े से बड़े अपराध समय रहते खोले हैं और आरोपियों को उनके उचित मुकाम तक पहुंचाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सरकार की सेवा भावी मदद की हैं। इस पदक की उपलब्धि को लेकर उन्हें धमाका संपादक विपिन शुक्ला और उनकी टीम, संदीप श्रीवास्तव, राहुल शर्मा , प्रवीन चित्रांश आदि मित्रों ने बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें