शिवपुरी, 15 जनवरी 2023। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों इंण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रैली के संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह टॉर्च रैली 24 जनवरी को शिवपुरी जिले से होकर गुजरेगी।
प्रदेश में "खेलों इंडिया यूथ गेम्स" का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में किया जाना है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक ने बताया कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर एक जिले से होते हुये अगले जिले के लिये प्रस्थान करेगी, जिसका समापन भोपाल में होगा। टार्च रिले की आगवानी हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासकीय अधिकारियों एवं वरिष्ट खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। रूट अनुसार टॉर्च जिला मुख्यालय तक पहुंचेगी। टार्च रिले कार्यक्रम का शुभारंभ खेलों इंडिया की एथंम, हुक स्टेप टॉर्च गीत से होगा। समाज के सभी वर्गों यथा - महिला, पुरुष, सभी आयुवर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकेंगे। जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे - प्रभात फेरी, राहगिरी, साईक्लोथॉन, वॉकोथॉन मैराथन, बाइक रैली, खेल आयोजन और स्थानीय खेलों का प्रदर्शन, जिलों में पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। टॉर्च रिले में शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, एन.सी.सी., एन. एस. एस., नेहरू युवा केन्द्र, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ, राज्य व जिला खेल संघ को शामिल कियाजाएगा। इसके साथ विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों को भी इन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें