शिवपुरी। नव वर्ष 2023 का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। साल बदलने के मौके पर थर्टी फर्स्ट के जगह जगह आयोजन हुए। होटल, ढाबों पर भीड़ के नजारे दिखाई दिए। जबकि एक जनवरी को सुबह से देर शाम तक लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। मंशापूर्ण, चिंता हरण, बांकड़े, काली माता मंदिर सहित खेड़ापति, राज राजेश्वरी मंदिर, केला मंदिर पर भक्तों की लाइन लगी नजर आई। राजेश्वरी रोड पर जाम के हालात बने जिसमें एंबुलेंस, फिजिकल थाना पुलिस का वाहन भी कुछ देर फसा रहा। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएंदीं। राजराजेेेश्ववरी मंदिर पर श्रंगार और मंदिर की साज सज्जा देखते ही बन रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें