शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया 25 जनवरी को शिवपुरी आएंगी। शाम को चार बजे नगर के दो इलाकों में अलग अलग संजीवनी क्लीनिक की सौगात देंगी। रात्रि विश्राम के बाद 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगी। ध्वजारोहण पश्चात परेड का अवलोकन करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी। इसके बाद मार्च पास्ट का अवलोकन करेंगीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में उत्कृष्ट परेड एवं झांकियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
इसके साथ ही शांति फ्यूल सीएनजी स्टेशन के लोकार्पण के साथ गुना नाके पर चौराहे का भी लोकार्पण करेंगी। दोपहर में शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें