कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ.एल.डी.गुप्ता रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा की जाएगी। देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैं हूं भारत गीत का प्रसारण होगा और इसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें