शिवपुरी। शासकीय बालिका छात्रावास दिनारा की 25 कराते छात्रा खिलाड़ियों ने यलो बेल्ट की परीक्षा पास कर ली।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय बालिका छात्रावास दिनारा (करैरा) जिला शिवपुरी में समग्र शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना में 3 माह के छात्राओं को कराते प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन (MPSKA)KIO द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के महासचिव शिहान महेश कुशवाह एवं अध्यक्ष शिहान राजेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा, स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे ने एवं ऑफिशियल रिधिमा डांडे, कुलदीप शाक्य एवं चंद्रदीप सिंह डांडे अरुण रजक ने बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा ली परीक्षा में शासकीय बालिका छात्रावास दिनारा की 25 कराते छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं कलर बेल्ट में 9 क्यू जूनियर येलो बेल्ट की परीक्षा पास की बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा के समय दिनारा बालिका छात्रावास की अधिकक्षिका श्रीमती नीता गुप्ता उपस्थित रही और बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा लेने में पूर्ण सहयोग दिया मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य श्री आर.एस.वर्मा सर शा.उ.मा.वि. न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल दिनारा जिला शिवपुरी साथ में वरिष्ठ शिक्षक जगतराम राय सर एवं पीटीआई धर्मवीर सर उपस्थित थे यलो बेल्ट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा कराते खिलाड़ियों के नाम- नंदिनी प्रजापति साक्षी बंशकार अर्चना पाल प्रार्थना यादव मंजुला यादव अनुष्का यादव निधि लोधी मुस्कान पाल अंजलि कुशवाह सोनिया जाटव क्रांति प्रजापति निशा प्रजापति शिवि यादव खुशबू यादव प्रियंका यादव खुशबू पाल कमला प्रजापति शिवानी पाल मुस्कान यादव मुस्कान जाटव आयुषी राय काजल यादव तरसा पाल मुस्कान लोधी अर्चना जाटव सभी दिनारा बालिका हॉस्टल की कराते छात्रा खिलाड़ियों को येलो बेल्ट की परीक्षा मैं उत्तीर्ण होने पर जिला शिवपुरी के एपीसी श्री संतोष गर्ग सर एवं बीआरसीसी करेरा श्री विनोद कुमार तिवारी सर, जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (DSO)डॉ.के.के.खरे सर, एवं श्री आर.एस.वर्मा सर प्राचार्य शा. उ. मा.वि.हा.सैं. स्कूल दिनारा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ करते हुये आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें