शिवपुरी। 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव में नेहरू युवा केंद्र, शिवपुरी के आदर्श जैन ने शिवपुरी एवं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और युवा शिखर सम्मेलन में स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर चर्चा मे भाग लिया एवं अन्य वर्कशॉप मे पार्टिसिपेट किया और भारतवर्ष के पधारे युवाओं से संवाद किया। आदर्श जैन ने बताया की यह महोत्सव हमारी ऐतिहासिक भारतीय गौरवशाली संस्कृति, सभ्यता, पहनावा और भाषा का महाकुम्भ था जिसमे युवाओं को भारत राष्ट्र की विभिन्न संस्कृति को देखने का अनुभव करने का मौका मिला।
26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर , हमारे पास उत्साहपूर्ण राष्ट्रीय युवा महोत्सव है और दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव है। प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी के संदेश- उठो, जागो और लक्ष्य तक मत रुको को उद्धृत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का यह उद्घोष भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में देश को आगे ले जाने के लिए, हमें अपने कर्तव्यों को समझना चाहिए और उन पर जोर देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस प्रयास में भारत के युवाओं द्वारा प्राप्त स्वामी विवेकानंद जी से मिली प्रेरणा पर प्रकाश डाला।
आदर्श जैन ने बताया की 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का अनुभव अतभुत एवं अविस्मरणीय था ऐसे महोत्सव से हमें हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक को जानने का मौका मिलता है सफल आयोजन के लिए आदर्श जैन ने कर्नाटक सरकार एवं केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया। आदर्श की शिवपुरी लौटने पर नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी के उप निदेशक श्री एसएन जयंत से उन्होंने शिविर की सारी गतिविधियां साझा की एवं श्री जयंत ने बताया कि यह शिवपुरी के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि उनके स्वयंसेवक मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व अन्य राज्यों में भी कर रहे हैं इस अवसर पर श्री एसएन जयंत एवं श्री राजेंद्र विजयवर्गीय जी ने से उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें