शिवपुरी। नगर के जवाहर गंज न्यू ब्लॉक निवासी श्रीमती अशर्फी देवी रावत (पत्नी श्री जीवनलाल रावत काका, पूर्व सरपंच ख्यावदाकलां) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 26.1.23 गुरुवार को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा 27 जनवरी को सुबह 9 बजे उनके निवास जवाहरगंज न्यू ब्लॉक, शिवपुरी से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। स्वर्गीय अशर्फी देवी नगर के ख्यातीनाम एडवोकेट श्री पीडी रावत, जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवपुरी के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री अनिल रावत, श्री बृजेश रावत (शिक्षक), श्री शैलेंद्र रावत (एडवोकेट) की माताजी और ADJ श्री मुकेश रावत की दादी थीं। उनके निधन पर जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवपुरी अपने सभी परिजनों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें