
धमाका बड़ी खबर: नगर के व्यस्ततम इलाके न्यू ब्लॉक में बीती 28 जनवरी की रात 9 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने वाहन चालक से मोबाइल छीना, हुए फरार
शिवपुरी। अभी महल के पास महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले बाइकर पकड़े भी नहीं जा सके हैं की उसके पहले नगर के व्यस्ततम इलाके न्यू ब्लॉक में बीती 28 जनवरी की रात 9 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने वाहन चालक से मोबाइल छीनकर पुलिस को चुनौती दे डाली हैं। वाहन चालक युवक महावीर जादौन (36) पुत्र रामबाबू जादौन निवासी संजय कालोनी झीगुरा थाना फिजीकल शिवपुरी ने बताया की थाना कोतवाली शिवपुरी की सीमा में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरा मोबाईल छीन लिया गया। उसने बताया की जब वह दिनांक 28/01/23 को समय रात 08.30 बजे न्यू ब्लॉक में गाड़ी खड़ी कर अपने घर झिंगुरा की तरफ पैदल पैदल जा रहा था तभी वर्धमान शोरूम के पास करीब 09.00 से 09.15 के बीच रोड पर पहुंचा तभी दो बदमाश माधव चौक की तरफ से बाइक पर आये और मेरे हाथ में से मेरा मोबाईल Vivo Compnay का छीनकर ले गये। फिर वे दोनों लक्ष्मी निवास से हंस बिल्डिग की तरफ लेकर भाग गये। महावीर ने कोतवाली पुलिस को रात को ही आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की। सवाल ये हैं की बीच शहर में सड़कों पर इस तरह की घटनाएं अंजाम दिए जाने से लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। हालाकि कोतवाली टी आई अमित भदौरिया ने कुछ ही दिन पूर्व कंट्रोल रूम के पास इसी तरह की गई रुपए और मोबाइल छीन ले जाने की घटना खोली हैं लेकिन इन दो वारदातों ने फिर नगर की पुलिस को चुनौती दे डाली हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें