(ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। अगर आपको शनिवार 28 जनवरी को शिवपुरी से पोहरी की तरफ जाना हो तो किसी वैकल्पिक मार्ग की तलाश कीजियेगा। पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया की मेंटीनेंस के फेर में ट्रैफिक को रोका जाएगा। इस बंद के चलते करीब एक सैकड़ा ग्रामों का प्रमुख रास्ता बंद होगा जबकि इसी रास्ते से पोहरी, बैराड़, श्योपुर, कूनो आदि नहीं जा सकेंगे। मंत्री राठखेड़ा जी क्या हुआ तेरा वादा...
इधर गेट बंद रहने से लोगों ने लोनिवि मंत्री सुरेश राठखेड़ा पर तीर छोड़ा हैं। जिन्हीने चार साल पहले इस गेट पर ओवर ब्रिज बनाने की बात कही थी। लोगों ने कहा मंत्री जी क्या हुआ तेरा वादा। लोगों ने यह भी कहा की राठखेड़ा जी दतिया के प्रभारी मंत्री हैं उनको कार्य किस तेजी से करवाना चाहिए ये ग्रह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से सीखना चाहिए जो बोलते कम काम ज्यादा करते हैं।
स्कूल में थी पेरेंट्स मीटिंग
सेंट चार्ल्स स्कूल में शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग थी। लेकिन इस गेट बंद के चलते परेशानी बढ़ गई हैं। प्रबंधन मीटिंग रविवार को सेटल करने पर विचार कर सकता हैं हालाकि अभी फाइनल नहीं हुआ। अगर कल मीटिंग हुई तो लोगों को पिपरसमा रेलवे क्रॉसिंग या नए बायपास से सिंह निवास ब्रिज से नीचे आकर सेंट चार्ल्स आना पड़ेगा। ये पहला मौका नहीं है इस रोड पर कई स्कूल हैं और गेट क्रॉसिंग के चक्कर में आए दिन जाम लगता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें