सांप्रदायिक एकता की मिसाल
इन दिनों इस तरह का आयोजन इसलिए खास हैं जब लोगों को एक दूसरे से लड़ाने और दूर करने इलाके सक्रिय हैं। ऐसे में किसी खान परिवार का हिंदू रितिरिवाज से श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन मिसाल बन गया हैं। वैसे शिवपुरी जिला सांप्रदायिक एकता और सद्भाव की जीवंत मिसाल रहा हैं लेकिन इसी बीच इस तरह के आयोजन से यह बात एक बार फिर साबित हो गई हैं। पहले करवाते थे कन्या भोजन
सरपंच खान इसके पहले तक कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया करते थे। उन्होंने ग्राम के जिस काली माता मंदिर पर अखंड रामायण हैं इस मंदिर को तैयार करवाया। चबूतरा और परिक्रमा मार्ग का निर्माण करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें