भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल में वाणिज्यिक आय और गैर किराया राजस्व (नॉन फेयर रेवेन्यू) सम्बंधित अनुबंधों को ‘ई-ऑक्शन' प्लेटफार्म के माध्यम से किये जाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ाते हुए अबतक 29 ई-ऑक्शन ठेका आवंटित किया गया है।
भोपाल मण्डल में वाणिज्यिक आय, गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी के शानदार परिणाम मिल रहे है। इस नीति के अंतर्गत अर्निंग एसेट्स जैसे आउट ऑफ होम, स्टेशन को-ब्रांडिंग, पार्किंग, पार्सल लीजिंग, स्टेशन पर रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क (आरडीएन), मोबाईल एसेट्स, एटीएम, पे एंड यूज टॉयलेट एवं अन्य नॉन फेयर रेवन्यू (एनएफआर) आदि परिसंपत्तियों को पोर्टल में मैपिंग करके शामिल किया गया है और नीलामी प्रक्रिया ऑन लाईन हो रही है। भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के माध्यम से भोपाल मंडल में 217 एसेट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। भोपाल मण्डल में अब तक कुल 29 ई-नीलामी ठेका आवंटित किया गया है। इससे रेलवे को रूपये 3.54 करोड़ वार्षिक राजस्व मिलेगा।
ज्ञात हो कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत ई-नीलामी में भाग लेने हेतु पार्टी/ बोलीदाता को www.ireps.gov.in पर जाकर स्वयं को ई-आक्शन मोडयूल में पंजीकृत कराना होता है। नीलामी मे भाग लेने वाले बोलीदाता/पार्टी की आवश्यक योग्यता, उसका वित्तीय टर्न ओवर एवं स्वघोषित दस्तावेज अपलोड करना होगा। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए कोई पूर्व पंजीकरण आवश्यक नहीं है। बोलीदाता की न ही कोई भौगोलिक बाध्यता होगी। स्वघोषित दस्तावेज गलत पाये जाने पर जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी। इस प्रक्रिया को तेजी से कम समय में पूर्ण करने के लिए ई-नीलामी का नोटिस पीरियड 15 दिन रखा गया है। इसमें सभी भुगतान आनलाइन होंगे।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित नें कहा कि हम अपने सम्माननीय उपयोगकर्ताओं को बेहतर, पारदर्षी एवं प्रभावी व्यवस्था देने के लिए सतत् प्रयासरत हैं। इसी क्रम में वाणिज्यिक आय और नाॅन-फेयर रेवेन्यू सम्बंधित अनुबंधों को ‘ई-ऑक्शन' प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था में प्रक्रिया को बेहद सरल किया गया है, जिससे अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्ति/फर्म इसमें प्रतिभाग कर सकेंगे। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इन्ट्री बैरियर समाप्त होंगे तथा अनुबंध की प्रक्रिया में विलम्बन भी समाप्त होगा।
ई-नीलामी में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में किसी भी सहायता एवं जानकारी के लिये मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय भोपाल के वाणिज्य विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें