शिवपुरी। शिवपुरी बालों का सातवां विशाल भंडारा पावन धाम गोवर्धन जी मथुरा में संपन्न करने हेतु प्रति वर्ष की भांति राधा रानी सेवा समिति का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह स्थानीय जल मंदिर मैरिज हॉल न्यू ब्लॉक में रविवार 29 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है जिसमें बैठक के उपरांत स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया है।भक्त मंडल के सदस्यों ने समिति सदस्य एवं दानदाता सहयोगियों से विनम्र आग्रह कर नियत समय बैठक में पहुंचने की अपील की है। बैठक में गत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत कर 4,5 मार्च को सातवां विशाल भंडारा गीता भवन बड़ी परिक्रमा मार्ग में अधिक से अधिक भव्यता पूर्वक का जोर शोर से करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें