मिली सौगात
(ऋषि प्रांजल शर्मा की रिपोर्ट)
स्वागत के बीच श्रीमंत सिंधिया मनियर पहुंची। पार्षद प्रदीप शर्मा के वार्ड में सड़कों का भूमिपूजन किया। मौके पर लोगों ने बिजली गुल रहने, पोल न होने की बात कही। बिजली कंपनी के अधिकारी मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें तलब कर वस्तुस्थिति का पता लगाने के निर्देश दिए। पोल के लिए खुद के फंड से राशि देने की ने कही। जब कुछ लोगों ने प्लॉट को लेकर बात कही तो श्रीमंत ने समझाया की कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति और बिना विकसित किया प्लॉट नहीं खरीदे। इसके बाद उन्होंने नगर के लोगों को संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी।
रात्रि विश्राम के बाद सुबह गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में श्रीमंत शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगी। सीएम का संदेश जनता के नाम प्रसारित करेंगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
संजीवनी क्लीनिक बनने से क्षेत्रवासियों को मिलेगा मुफ्त ईलाज - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
संजीवनी क्लीनिक सहित सीसी रोड का किया भूमिपूजन
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 13 और वार्ड 15 में संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी क्लीनिक बनने से क्षेत्रवासियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। गरीब परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आज इसी संजीवनी क्लिनिक का भूमिपूजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय पार्षद सहित कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक और बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस दौरान 16 लाख 56 हजार की लागत से पेट्रोल पंप से लेकर नाले तक सीसी रोड कार्य, 2 लाख 82 हजार की लागत से श्री लाल राठौर के घर से शंकर लाल राठौर के घर तक सीसी रोड कार्य, 3 लाख 2 हजार की लागत से वंदना मैरिज गार्डन वाली गली पोहरी रोड मुरारी लाल जी के मकान तक सीसी रोड़ कार्य, 3 लाख 3 हजार रूपए की लागत से चिरोंजी जाटव के मकान से राठौर मोहल्ले तिराहे तक सीसी रोड कार्य, 3 लाख 24 हजार 623 रूपए की लागत से आदिवासी वस्ती मनियर की गलियों में सीसी रोड कार्य, 14 लाख 13 हजार 600 रूपए की लागत से धर्मेन्द्र शर्मा वाली गली में पेवर ब्लॉक कार्य, 5 लाख 6 हजार रूपए की लागत से शिव प्रताप सेंगर वाली गली में पेवर ब्लॉक कार्य, 2 लाख 30 हजार रूपए की लागत से वद्री फौजी के मकान से रूपा के मकान तक सीसी रोड़ कार्य, 8 लाख 75 हजार 800 रूपए की लागत से दाउ कॉलोनी में विजय चौहान के मकान से महेश कोठारी के मकान तक सीसी रोड कार्य, 7 लाख 17 हजार रूपए की लागत से जवाहर कॉलोनी में पार्षद निवास वाली गली में सीसी रोड कार्य, 7 लाख 66 हजार 773 रूपए की लागत से दाउ कॉलोनी में राठौर वाली गली में सीसी रोड कार्य, 3 लाख 80 हजार रूपए की लागत से जवाहर कॉलोनी में माता वाली गली में सीसी रोड़ कार्य का भूमिपूजन भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें