
धमाका ग्रेट: दिल्ली से जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को नेशनल कन्वेंशन ( नेटकॉन) में मिले 3 अवार्ड
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को नेशनल कन्वेंशन ( नेटकॉन) में कुल 3 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के लीला एंबिएंस कन्वेंशन होटल में आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश से जेसीआई के 50 जोन शामिल हुए जिसमें आउटस्टैंडिंग इंटर ऑर्गेनाइजेशन कालिबरेशन प्रोजेक्ट ( जो ट्रैफिक पुलिस शिवपुरी के साथ मिलकर वुमन हेलमेट अवेयरनेस बाइक रैली की गई थी) अवार्ड ऑफ जेसीआई इंडिया, नेशनल प्रेसिडेंट रिकॉग्नाइज अवार्ड, हंड्रेड परसेंट एफिशिएंसी अवार्ड अलग-अलग पोर्टफोलियो में सर्टिफिकेट, नेशनल पिंस, एवं मेडल प्राप्त हुए है अध्यक्ष किरण उप्पल ने यह सभी अवार्ड अपने जोन एवं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की पूरी टीम को समर्पित किए, शिवपुरी डायनेमिक में अपना परचम पूरे जोन 6 में ही नहीं पूरे इंडिया में फहराया है।सभी ने शिवपुरी डायनेमिक को बहुत-बहुत बधाइयां दी है एवं नए वर्ष एवं नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें