Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: 34th national Road Safety Week 2023 केआरसी इंफ्रा टेक कंपनी ने शुरू किया सड़क सुरक्षा सप्ताह, वाहन चालकों को दे रहे जानकारी

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
34th national Road Safety Week 2023 
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी इलाके में टू लेन को फोरलेन में परिवर्तित कर रही केआरसी इंफ्रा टेक कंपनी सड़क निर्माण के साथ साथ सड़क से गुजरने वाले लोगों, वाहन चालकों को 34वे केआरसी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूक करने का काम भी कर रही हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज एसके राय ने बताया की कंपनी महज निर्माण कार्य ही नहीं करती बल्कि लोगों को फोरलेन पर चलने के नियम, सुरक्षा और तरीके बताती हैं जिससे दुर्घटना न हों या उन्हें जरा सी सावधानी वाले टिप्स के इस्तेमाल से रोका जा सके। इसी क्रम में केआरसी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। 
टीम वाहन चालकों को दे रही सड़क पर चलने और सावधानी के टिप्स
कंपनी करीब पांच किमी हिस्से में निर्माण कर रही हैं। करीब साथ प्रतिशत एक तरफ की टू लेन तैयार कर ट्रैफिक भी शुरू हो गया हैं। जिससे भारी भरकम वाहन आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलांचे भरकर चलने लगे हैं। नतीजे में उन्हे यातायात के नियम और सड़क पर बचाव के टिप्स हैंडबिल पर्चों के माध्यम से प्रदान किए जा दे हैं। टीम मिलकर वाहन चालकों को जाग्रत करने का काम कर रही हैं। खासकर दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की समझाइश दी जा रही हैं। 
KRC INFRAPROJECTS सड़क सुरक्षा के नियम
• मोटरसाइकिल चलाते समय आपको हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए ।
• अगर आप बाइक इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पीछे कोई व्यक्ति बैठा है तो भी हेलमेट पहनना चाहिए ।
• आपके गाड़ी की जितनी क्षमता है उतने ही व्यक्ति गाड़ी पर बैठना चाहिए गाड़ी चलाते समय आपका ध्यान गाड़ी पर होना चाहिए ।
• अगर कोई भी व्यक्ति आपको गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए दिखाई पड़े तो इस बात की सूचना तत्काल सड़क पुलिस को देनी चाहिए ।
• यातायात सिंगल और सड़क संकेतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
• कभी भी यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं ।
• सीट बेल्ट का इस्तेमाल कीजिए ।
• गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें ।
• अगर आपको नींद आ रही है और आपकी तबीयत खराब है तो आप गाड़ी को कभी भी ना चलाए ।
• गाड़ी सीमित गति सीमा के साथ चलाए ।
• कभी शराब पीकर गाड़ी मत चलाइए ।
• वाहन चलाते वक्त सतर्क और सुरक्षित रहिये।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129