शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी इलाके में टू लेन को फोरलेन में परिवर्तित कर रही केआरसी इंफ्रा टेक कंपनी के 34वे केआरसी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को रोड सेफ्टी टिप्स दिए गए हैं। लगातार सड़क पर मोजूद रहकर कंपनी की टीम ने वाहन चालकों को जागरूक किया हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज एसके राय ने बताया की कंपनी महज निर्माण कार्य ही नहीं करती बल्कि लोगों को फोरलेन पर चलने के नियम, सुरक्षा और तरीके बताती है जिससे दुर्घटना न हों। इसलिए लोगों को रोड पर चलते समय सावधानी रखने वाले टिप्स दिए जाते हैं। इसी क्रम में केआरसी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता हैं। इस दौरान माइक पर सेफ्टी सॉन्ग बजाकर और लोगों को हेंडबिल देकर जाग्रत किया जाता हैं।KRC INFRAPROJECTS सड़क सुरक्षा के नियम
• मोटरसाइकिल चलाते समय आपको हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए ।
• अगर आप बाइक इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पीछे कोई व्यक्ति बैठा है तो भी हेलमेट पहनना चाहिए।• आपके गाड़ी की जितनी क्षमता है उतने ही व्यक्ति गाड़ी पर बैठना चाहिए गाड़ी चलाते समय आपका ध्यान गाड़ी पर होना चाहिए ।
• अगर कोई भी व्यक्ति आपको गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए दिखाई पड़े तो इस बात की सूचना तत्काल सड़क पुलिस को देनी चाहिए ।
• यातायात सिंगल और सड़क संकेतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।
• कभी भी यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं ।
• सीट बेल्ट का इस्तेमाल कीजिए ।
• गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें ।
• गाड़ी सीमित गति सीमा के साथ चलाए ।
• कभी शराब पीकर गाड़ी मत चलाइए ।
• वाहन चलाते वक्त सतर्क और सुरक्षित रहिये।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें