शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों क्रममा: 23-करैरा, 24- पोहरी, 25- शिवपुरी, 26 पिछौर एवं 27- कोलारस के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा उक्त दिनांक को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के जिला प्रमुखों के साथ अपरान्ह 12 बजे कार्यालय कलेक्टर सभागार शिवपुरी में बैठक आयोजित की गई है। राजनैतिक दल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान प्राप्त फार्म व आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों के संबंध में चर्चा की जायेंगी। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन दिवस 05 जनवरी 2023 को प्रत्येक मतदान पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मतदाता सूची का वाचन कर पुनरीक्षण अवधि में जोड़े गये व्यक्तियों की जानकारी, निरस्त व्यक्तियों की जानकारी तथा जिनके नाम संशोधित किये गये है इन सभी की जानकारी से सर्व संबंधितों को अवगत कराया जायेगा। श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों की पूर्व सूचना सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से समस्त ग्रामों, वार्ड एवं मोहल्लों में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें