Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे पहले: अब मोबाइल से होगी शिक्षकों की मॉनीटरिंग, हर दिन 50 से अधिक स्कूलों में लगाए जाएंगे कॉल, बंद मिला तो गैर हाजिर

सोमवार, 23 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*डीईओ कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम
*पहली बार हाई व हायरसेकेण्डरी स्कूल मोबाइल मानिटरिंग में शामिल
शिवपुरी। शिक्षा में गुणवत्ता और स्कूलों के नियमित संचालन को को लेकर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विधोधार-शिक्षा से जीर्णोद्धार नाम से योजना शुरू की है। जिसका उद्देश्य विद्यालयों का नियमित संचालन, निरीक्षण व मूल्यांकन है। इसी योजना को और सशक्त बनाने के लिए अब भौतिक निरीक्षणों के साथ-साथ मोबाइल के माध्यम से भी स्कूलों और शिक्षकों की मॉनीटरिंग की जाएगी। इस पूरी कवायद के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने 6 सदस्यीय निरीक्षण प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया है। ये प्रकोष्ठ जिले के प्राइमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी तक के स्कूलों की मोबाइल मॉनीटरिंग करेगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां से हर दिन करीब 50  स्कूलों के शिक्षकों को फोन लगाकर संचालन की स्थिति जानी जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो इसी हफ्ते से यह मोबाइल मॉनीटरिंग शुरू हो जाएगी। खासबात यह है कि पहली बार हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी स्कूलों को भी इस मोबाइल मॉनीटरिंग व्यवस्था की जद में लिया गया है। 
मोबाइल बंद तो मानेंगे गैरहाजिर
गठित प्रकोष्ठ के सदस्य हर दिन सुबह 10.30 से शाम 4.30 के मध्य आकस्मिक तौर पर स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों व जनशिक्षकों को फोन लगाएंगे। इस दौरान यदि जानबूझकर मोबाइल बंद करने या कवरेज क्षेत्र से बाहर होने की स्थिति पाई गई तो ऐसे शिक्षकों को गैर हाजिर माना जाएगा। डीईओ ने सभी जनशिक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल पर मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है तो उन स्कूलों की सूची तत्काल कार्यालय के निरीक्षण प्रकोष्ठ में उपलब्ध करानी होगी।
समीक्षा के बाद कार्यवाही
इस व्यवस्था के तहत विभागीय मैदानीय अमले की जानकारी भी ली जाएगी। भौतिक निरीक्षण व मोबाइल मॉनीटरिंग के डाटा के आधार पर बीईओ, बीआरसीसी व संकुल प्राचार्य के जरिए निरीक्षण में पाई गई स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद अनियमितता व लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है
कलेक्टर महोदय के निर्देशन में शिक्षा से जीर्णोद्धार योजना प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में विद्यालयों के नियमित संचालन व शिक्षकों की नियमित व पूरे समय उपस्थिति की मॉनीटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल मॉनीटरिंग शुरू की जा रही है। इस दौरान जहां अनियमितता मिलेगी उन पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। 
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129