Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: निष्का सेल्स लाया बड़ी सौगात, 55 डिग्री तापमान पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा एयर कंडीशनर ब्रांड Ogeneral arcade ओ-जनरल आर्केड का भव्य शुभारम्भ 30 जनवरी को शाम 5 बजे

रविवार, 29 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। हमारा जिला भी अब महानगरों के क्रम में खड़ा दिखाई देने लगा है। थीम रोड जैसी बेहतरीन सड़क, टाइगर के कदमों की सुगबुगाहट यानि देश ही नहीं विदेश के पर्यटक शिवपुरी आयेंगे। जाहिर है बाजार घूमेंगे, खरीदारी करेंगे। तो लाजमी है शिवपुरी में ब्रांडेड उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जो अपने जिले के लोगों की अपेक्षा के अनुरूप तो हो ही साथ ही आने वाले मेहमान भी शिवपुरी की शान दूर दूर तक बना सकें। जी हां, इसी क्रम में नगर के विष्णु मंदिर रोड स्थित निष्का सेल्स ने एक बड़ा कदम उठाया हैं और विश्व का सबसे बड़ा एयर कंडीशनर ब्रांड Ogeneral arcade ओ-जनरल आर्केड का भव्य शुभारम्भ 30 जनवरी को शाम 5 बजे होने जा रहा है। उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी एवम विशिष्ट अतिथि होंगे श्री सैयद नकवी शाखा प्रबंधक फुजित्सु जनरल इंडिया प्रा. लिमिटेड।
55 डिग्री तापमान में भी चलने वाला  एसी 
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की अब शिवपुरी में ओ-जनरल आर्केड की संपूर्ण रेंज उपलब्ध हो सकेगी। इसकी विशेषताओ की बात करें तो यह 55 डिग्री की अधिकतम गर्मी में लगातार चलने वाला एक मात्र एसी है। 50 से 75 फीट तक एयर थ्रो देने वाला एक मात्र एसी का दमखम भी ओ-जनरल में हैं। 
ओपनिंग के साथ लगी ऑफर की झड़ी
विशेष inaugutal offfer, Ogeneral एसी की खरीद पर 5000/- मूल्य की फिटिंग & इंस्टालेशल फ्री एवं 30 और 31 जनवरी की बिलिंग पर मुफ्त गिफ्ट हैंपर।
एक वर्ष पहले ही सर्विस सेंटर की हुई थी शुरुआत 
ओ-जनरल के कंपनी अधिकृत सर्विस सेंटर का  शुभारम्भ एक साल पहले हुआ था अब ओ-जनरल आर्केड आने के बाद लगभग 30 से अधिक तरह के मॉडल उपलब्ध होंगे। तो फिर आइए शिवपुरी को मिलने जा रही इस बड़ी सौगात के साक्षी बने और दिन व दिन बढ़ते जा रहे तापमान का इस साल की गर्मियों से ही खोफ छोड़कर ओपनिंग के साथ ओ-जनरल घर ले आए, जिससे तापमान 45 हो और एसी बंद होने पर पसीना न बहाना पड़े। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129