Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: ग्वालियर वायपास सिग्नल पर 5 सेकिंड बढ़ी ग्रीन बत्ती, आराम से निकलिए

शनिवार, 14 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कभी कभी एक व्यक्ति की सजगता या कहिए समाज हित में जागृति का लाभ हजारों लोगों को मिलने लगता हैं। सभी काम जिला प्रशासन के अधिकारियों पर ही निर्भर होकर बैठना या फिर उनको कोसना ठीक नहीं बल्कि हम उनको किसी कमी के बारे में आधारगत तथ्यों के साथ बात समझाए तो कमी दूर हो जाती हैं और लोगों को उसका फायदा मिलने लगता हैं। ऐसा ही कुछ सजगता का परिचय दिया हैं नगर की संतुष्टि कॉलोनी निवासी नगर के शहर के जाने-माने बैंक अधिवक्ता राजीव शर्मा ने जिनकी पहल पर ग्वालियर बायपास फोरलेन पर स्थापित सिग्नल की रेड और ग्रीन बत्ती का समय बढ़ा दिया गया हैं। सबसे पहले इसमें सुधार के लिए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को धन्यवाद जिनके निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने समय परिवर्तित किया। दरअसल पूर्व में ग्रीन सिग्नल के 15 सेकंड थे, जिसकी वजह से लोग जेब्रा क्रॉसिंग से चौराहे तक नहीं पहुंच पाते थे और रेड सिग्नल हो जाया करता था। वाहन सवार हड़बड़ी और तेज रफ्तार में रोड क्रॉस करते थे जिससे हादसे की संभावना बनी हुई थी। जब एडवोकेट राजीव शर्मा ने एसएसपी चंदेल से मुलाकात की और उनको इस आमजन की परेशानी से अवगत करवाया तो अब इस ग्रीन सिग्नल का समय 20 सेकंड कर दिया गया है, साथ ही लाल बत्ती का समय भी पांच सेकिंद जिससे जनसाधारण को थोड़ी राहत मिली है और वाहन आसानी से क्रॉस होने लगे हैं। इस बात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में शहर के जाने-माने बैंक अधिवक्ता राजीव शर्मा द्वारा लाया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल इस बात पर निर्णय लिया गया और ट्रैफिक इंचार्ज को सिग्नल घड़ी का समय बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।








टर्निंग बत्ती की मांग
नगर के लोगों ने इसी सिग्नल पर लाल बत्ती के समय कॉर्नर क्रॉसिंग के लिए ग्रीन सिग्नल लगवाने का अनुरोध किया है जिससे दुर्घटना की संभावना जाती रहे। फिलहाल साइड बत्ती नहीं जलती और लोग अपनी मर्जी से लेफ्ट या राइट टर्न ले भागते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129