रहेगी तो जेसे ही ये जानकारी धमाका से घर घर पहुंची तो बच्चों ने जोर से कहा, थैंक्यू कलेक्टर अंकल। एक तरफ बच्चों ने खुशी जाहिर की तो दूसरी तरफ उनकी मां भी बोलीं, कलेक्टर अक्षय जी हम कैसे अदा करें आपका शुक्रिया। आपने तो कृपा बरसा दीं। इतनी सर्दी में हम घरों में रहकर परेशानी अनुभव करते हैं तो फिर हमारे छोटे छोटे बच्चे हमारे जिगर के टुकड़े केसे स्कूल जाते होंगे। इधर धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने भी कलेक्टर अक्षय सिंह को धन्यवाद दिया जिन्होंने सर्दी में संवेदनशीलता दिखलाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें