शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी पर निर्माणाधीन फोरलेन आधी यानि टू लेन 60 % पूरी तरह तैयार हो गई, जिसके साथ ही निर्माण कंपनी ने नए साल का तोहफा देते हुए आज 10 जनवरी की सुबह से 18वी बटालियन से खूबत घाटी तक नई टू लेन पर ट्रैफिक शुरू कर दिया हैं। इस मार्ग का नया हिस्सा विनेगा से शुरू होकर बीच में पहले शुरू हो चुके हिस्से से जुड़ गया हैं। जिसके बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के भारी भरकम वाहन नई टू लेन पर कुलांचे भरकर दौड़ने लग गए हैं।
अब केवल खूबत घाटी के नीचे से सुनील शर्मा के पेट्रोल पंप तक की सड़क का काम बाकी रह गया हैं जिसके तैयार होने के बाद फोरलेन के इस हिस्से में नई टू लेन पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। कंपनी के कांट्रेक्टर एसके राय ने बताया की हमारा प्रयास हैं की फरवरी अंत तक निचले हिस्से में भी ट्रैफिक शुरू कर दिया जाए। जिसके बाद हम बकाया टू लेन पर आराम से तय समय सीमा में काम पूरा कर देंगे।
चालक बोले आराम मिलेगा
न्यू सड़क पर आज जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो लोग हर्षित नजर आए। उन्होंने कहा की अब जाम और रुकावट से मुक्ति मिलेगी। समय की भी बचत होगी। उन्होंने एनएचएआई के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, निर्माण कंपनी के एसके राय को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें