Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे पहले: मोबाइल मानिटरिंग के पहले ही दिन 60 से अधिक शिक्षक, भृत्य व लिपिक मिले गैर हाजिर

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आठ विकास खंड के 48 स्कूलों में सबसे ज्यादा 33 अतिथि शिक्षक थे नदारद
शिवपुरी। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों का विधिवत संचालन व शिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने मंगलवार से मोबाइल मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से जिले के आठ विकास खंडों के 48 एकीकृत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सामान्य कॉल व वीडियो कॉल किए गए। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि 60 से अधिक शिक्षक ,अतिथि शिक्षक, लिपिक, चपरासी सहित डाटा एंट्री ऑपरेटर स्कूल समय में गैरहाजिर मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या खनियाधाना व पिछोर विकासखंड में जबकि सबसे कम शिवपुरी विकास खण्ड में रही।
पड़रा में तो एक भी शिक्षक नहीं मिला
खनियाधाना के हाई स्कूल पडरा में तो शाम 4:05  बजे पर एक भी शिक्षक ही मौजूद नहीं था। सभी गैरहाजिर स्टाफ को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है। पहले दिन सबसे ज्यादा 33 अतिथि शिक्षक विभिन्न स्कूलों में नदारद मिले हैं ।
वीडियो काल से सीधा संवाद 
इस बार मोबाइल मॉनिटरिंग में संचार तकनीकी के वीडियो कॉल से इसे और प्रभावी बनाया जा रहा है। मंगलवार को कंट्रोल रूम से शिक्षकों को वीडियो कॉल भी किए गए और इसके माध्यम से उपस्थिति पंजी सहित कक्षाओं का अवलोकन भी किया गया । इस दौरान स्कूल में मौजूद बच्चों से भी चर्चा की गई।
किस ब्लाक में कौन-कौन मिला गैर हाजिर 
-खनियाधाना के हाई स्कूल गरेंठा में अतिथी शिक्षक सोनम पांडे, प्रभारी नरेंद्र पांडे, कन्या खनियाधाना में प्रभारी महेश राहौरा, अंकिता शर्मा, पल्लवी राजौरिया, उमावि पिपरौदा उवारी में अतिथी शिखक राजकुमार जाटव, ममता गुप्ता, जितेंद्र  वर्मा, सुमित यादव, महेश जाटव जबकि उमावि मायापुर में दीपेश पांडे अनुपस्थित मिले।
-नरवर विकासखंड के हाई स्कूल सुनारी में नवल शर्मा, घनश्याम शर्मा, हाई स्कूल खुदावली में प्रभारी उदय नारायण शर्मा, अतिथी शिक्षक भारती जोशी व  ऋषि भार्गव, उमावि करई में रमेश जाटव व अनिल पांडे, कन्या मगरौनी में प्रभारी कमल प्रसाद खांडे गैर हाजिर थे।
-कोलारस के उमावि खरई तेंदुआ में अतिथी शिक्षक नरेंद्र शर्मा, हाई स्कूल बसाई में प्रभारी रामगोपाल धाकड़ व नरेंद्र मित्तल, माॅडल कोलारस में अतिथी शिक्षक भरत सिंह रावत गैर हाजिर मिले।
- बदरवास विकासखंड के हाई स्कूल धामनटूक में प्रभारी प्रदीप जैन, ऋषि शास्त्री, कन्या उमावि बदरवास लक्ष्मण राठौर, नावेद अली व शालिनी श्रीवास्तव जबकि उमावि रन्नौद में अतिथी शिक्षक दिलीप ओझा, शकील अहमद, नरेंद्र लोधी, सविता जाटव, प्रताप सिंह लोधी व लिपिक हरिशंकर मथनईयां गैर हाजिर थे। 
-पोहरी के उमावि भटनावर में भृत्य आशा राजे व छिम्मा आदिवासी, हाई स्कूल खरवाया में रामरतन जाटव, सालौदा में राजेश भागौरिया, परमसुख मौर्य व कृष्णा ओझा। 
-शिवपुरी के हाई स्कूल बारा में अतिथी शिक्षक हरिओम जाटव व गिरजा यादव, उमावि धौलागढ़ में ज्योति नरवारे नदारद थे। 
-पिछोर के उमावि भौंती में भृत्य हरज्ञान आदिवासी व शिक्षक विजयराम पाल, उमावि वीरा में डाटा एंट्री आपरेटर राम शर्मा, उमावि बामौर डामरौन में अतिथी शिक्षक सारिका भार्गव, नरेश तिवारी, नीतेश दुबे, राहुल गुप्ता सहित शिक्षक रजनी बुंदेला व संजीव गुप्ता, उत्कृष्ट उमावि पिछोर में अतिथी शिक्षक चंद्रप्रताप चौहान, कृष्णा पारासर गैर हाजिर थे। 
-करैरा विकासखंड के उमावि दिनारा में भृत्य सतीश भरदेले व रमाकांत शर्मा सहित सभी  सविता अहिरवार प्रयोगशाला शिक्षक, उमावि डामरौनकलां में दीपक गुप्ता व नवल सिंह लोधी, हाई स्कूल आईटीबीपी में आपरेटर कशिश श्रीवास्तव, हाई स्कूल सलैया में अतिथी शिक्षक हरीश योगी व रामकृष्ण लोधी के अलावा उमावि मछावली मे रश्मी झा गैर हाजिर मिली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129